16 दिसम्बर को जन स्वास्थ्य रक्षको का सरकार के प्रति प्रादेशिक आभार कार्यक्रम
उज्जैन :- मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी एल प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 मे काँग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश के विकास और कर्मचारियों व अन्य वर्गों के लिए वचन पत्र के माध्यम से जनता के लिए जो वचन दिऐ है उनमे मध्यप्रदेश शासन से शासकीय प्रतिवेदन 2004 - 2005 के अनुसार प्रशिक्षत प्रदेश के 51953 स्वास्थ्य रक्षको को दिये गये वचन 19. 11 की पूर्ति हेतु 23 मार्च 2019 को मुख्यमंत्री जी के साथ हुई बैठक मे मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन द्वारा जो 06 प्रमुख प्रस्ताव प्रस्तुत किये थे उन प्रस्तावो के प्रथम प्रस्ताव के अनुसार सरकार ने दिनांक 11-12-2019 को जन स्वास्थ्य रक्षकों के सर्वे हेतु जो आदेश जारी किया गया है उससे सरकार ने अपना वादा निभाने के लिए एक और कदम बढाया है वचन पूर्ति की और सरकार द्वारा बढ़ाएँ गये कदम से जन स्वास्थ्य रक्षको का सरकार के प्रति विशवास बढा है ।
जन स्वास्थ्य के प्रति सरकार के इस सकारात्मक कदम की मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन प्रशंसा करता है और प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी , प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री तुलसीराम जी सिलावट और जन स्वास्थ्य रक्षकों को दिये वचन की पूर्ति के लिए सहयोग करनेवाले काँग्रेस के विधायकगणो व काँग्रेस के सभी सहयोगी कार्यकर्ताओ का संगठन हृदय से आभार व्यक्त करता है साथ ही संगठन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी , मुख्यमंत्री जी व सभी सहयोगीयो सेआशा करता है कि जन स्वास्थ्य रक्षकों को स्वास्थ्य विभाग की पंचायत स्तरीय हैल्थ नेटवर्किंग व्यवस्था के साथ जोडने की योजना हेतु संगठन के अन्य सुझावों पर भी शीघ्रता से कार्य योजना बनाने हेतु शीघ्र ही अथॉरिटी कमेटी के गठन हो ऐसी सार्थक पहल करे ।
सर्वे आदेश पर संगठन स्वास्थ्य मंत्री जी मुख्यमं जी
का हृदय से आभार प्रकट करता है इस हेतु संगठन 16 दिसम्बर को जिला काँग्रेस अध्यक्ष के माध्यम से काँग्रेस के प्रदेश व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के नाम आभार पत्र सौपेगे साथही संगठन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रीय विधायको के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को आभार पत्र सोपेगे ।
जानकारी मध्यप्रदेश जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बी एल प्रजापति ने दी