उज्जैन, कोरोना  विषय पर "रेडियो दस्तक 90.8" उज्जैन एफ. एम. रेडियो  पर  काव्य गोष्ठी  संपन्न |

उज्जैन, कोरोना  विषय पर "रेडियो दस्तक 90.8" उज्जैन एफ. एम. रेडियो  पर  काव्य गोष्ठी  संपन्न |



उज्जैन का पहला कम्युनिटी रेडियो " रेडियो दस्तक 90.8" F. M.  द्वारा "सुनेगा उज्जैन, बढ़ेगा उज्जैन" कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका प्रसारण दिनांक 10 अप्रैल को शाम 4:00 बजे एवं दिनांक 11 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे किया गया


कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू किए गए 21 दिन के लॉक डाउन के अंतर्गत लोगों के उत्साह वर्धन एवं कोरोना के प्रति जन जागरूकता को ध्यान में रखते हुए रेडियो दस्तक द्वारा एक सार्थक पहल की गई | जिसके अंतर्गत शहर के चुनिंदा कवि गीतकार ओं को लेकर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया | इस  काव्य गोष्ठी में उज्जजैन के वरिष्ठ एवं युवा कलमकारों ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी | काव्य पाठ करने वाले कवियों में वरिष्ठ कवि डॉक्टर देवेंद्र जोशी ने अपनी मालवी रचना के माध्यम से कोरोना विषय पर हास्य परख संदेश दिया | कोरोना को लेकर जहां श्रीमती सीमा जोशी जीने  सुमधुर गीत प्रस्तुत किया, वही डॉ तनुजा कदरे जी ने गणेश वंदना के माध्यम से तथा कवियत्री अनामिका सोनी जी ने वर्तमान संदर्भ पर आधारित एवं मानवीय संवेदनाओं को लेकर  महत्वपूर्ण गीत प्रस्तुत किया | वरिष्ठ कवि अनिल गुप्ता जी नहीं  हास्य व्यंग से श्रोताओं को आत्म विभोर किया वही वरिष्ठ कवि, दोहाकार एवं शायर कमलेश व्यास कमल जी ने कोरोना विषय पर अपने दोहे रखें | साथ ही इस कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संचालक संदीप सृजन ने भी कोरोना पर मुक्तक व दोहों की प्रस्तुति दी | उज्जैन के सुमधुर गीतकार राजेश चौहान राज एवं डॉ. राजेश रावल सुशील ने गीत रचना प्रस्तुत की | संचालन शब्द प्रवाह के संपादक संदीप सृजन ने किया |