म. प्र. लेखक संघ स्वर्ण जयंती वर्ष एवं 26वाँ वार्षिक सम्मान समारोह -2020
मध्यप्रदेश लेखक संघ, भोपाल ई - 3/325 अरेरा कालोनी मध्यप्रदेश | लेखक संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष का औपचारिक शुभारम्भ एवं 26वाँ वार्षिक सम्मान समारोह आगामी 5 जनवरी 2020 रविवार को पृर्वाह्न 11 बजे से मानस भवन ( हिन्दी भवन के पास) श्यामला हिल्स भोपाल के रामकिंकर सभागार में आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर संघ के विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मानों से चयनित साहित्यकारों व साहित्य सेवियों को सम्मानित किया जायेगा ।
सभी सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया है |
भोपाल से बाहर से आने वाले सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था पूर्ववत जायसवाल धर्मशाला में की गई है । यद्यपि समारोह के आमंत्रण पत्र यथा समय प्रेषित किये जायेंगे तथापि आगन्तुक सदस्यों से निवेदन है कि इस पूर्व सूचना व आमंत्रण को मान्य कर अभी से आरक्षण करवा लें तथा अपने आगमन की सूचना यथाशीघ्र प्रेषित करें । कार्यक्रम संयोजन डाॅ. राम वल्लभ आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष, प्रभु दयाल मिश्र, प्रादेशिक उपाध्यक्ष, कैलाशचन्द्र जायसवाल, प्रादेशिक मंत्री, सुनील चतुर्वेदी, प्रादेशिक कोषाध्यक्ष
डाॅ. प्रीति प्रवीण खरे, प्रादेशिक संयुक्त मंत्री
एवं अन्य सदस्य गण | जानकारी कार्यक्रम संयोजन डाॅ. राम वल्लभ आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष ने दी |