पदमश्री डा.विष्णु श्रीधर वाकणकर का पुण्य स्मरण प्रेस क्लब उज्जैन के द्वारा किया गया।

आज दिनांक 15 दिसंबर को संस्कार भारती की संकल्पना पर पदमश्री डा.विष्णु श्रीधर वाकणकर का पुण्य स्मरण प्रेस क्लब उज्जैन के द्वारा किया गया।



इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वाकणकर जन्म शताब्दी वर्ष समारोह समिति मालवा प्रांंत  के संयोजक श्री रमण जी सोलंकी थे।
रमण जी ने वाकणकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालाऔर पूरे सदन को अपनी विशिष्ट जानकारीयों से अभिभूत कर दिया।
इस सेमिनार के मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री पिलकेन्द्र अरोरा जी और अध्यक्षता श्री अनिल जी चंदेल ने की।
इस अवसर पर श्री कांतिलाल जी नागर की पुस्तक "लिखो हमारे विरुद्ध" का विमोचन भी किया गया।जिसमें डा.वाकणकर का स्मरण करते हुए कई आलेख लिखे हैं।
संस्कार भारती प्रेस क्लब उज्जैन का आभार व्यक्त करती हैं।
           संजय शर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष मालवा प्रांंत



संस्कृति संवाद परिवार की ओर से सभी कवि साहित्यकार एवं पत्रकार को हार्दिक शुभकामनाएँ बहुत बहुत बधाई