उज्जैन /कार्तिक मेला मंच द्वारा आयोजित स्थानीय कवि सम्मेलन दिनांक ५ दिसम्बर को हुआ संपन्न |
स्थानीय कवी सम्मेलन दिनांक ५ दिसम्बर को कार्तिक मेला प्रांगण में आयोजित किया गया...उसके संचालन करने का सौभाग्य प्रतिवर्षानुसार नगर निगम द्वारा मुझको प्रदान किया गया...कवी सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार कवी राजेंद्र देवधरे जी दर्पण रहे...और कार्यक्रम में कवी कमल चौधरी,,,विजय गोपी,,,,अंधेरिया जी...श्रीमती रेनू ईनाणी और सुभाष जी शर्मा...अरविन्द जी उपाध्याय..कमलेश व्यास,,,रामा गुरु,,,शुभम शर्मा,,,हरदीप,...टिंकू निगम....आदि कवियों ने देर रात तक अपनी अपनी कविताओं से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की...अध्यक्षकता वरिष्ठ कवी...स्वामी नाथ जी पांडे ने की और मुख्य अतिथि श्री परमानन्द शर्मा अमन जी रहे....विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य सदस्य राकेश जी डागोर रहे...
सभी स्थानीय कवि साहित्यकारों को संस्कृति संवाद परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं