वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी को दिया गया श्रीधर जोशी स्मृति सम्मान- 2019

वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी को दिया गया श्रीधर जोशी स्मृति सम्मान- 2019



इंदौर। मालवा के वरिष्ठ कवि और आदर्श शिक्षक स्व. श्रीधर जोशी की स्मृति में साहित्य भूषण सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी को दिया गया। 



स्व. जोशी के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर मंगलवार दोपहर  आयोजित समारोह में श्री वाजपेयी को यह सम्मान प्रदान किया गया। देवी अहिल्या पुस्तकालय इंदौर में हुए समारोह में वरिष्ठ कवि श्री प्रदीप नवीन,  श्री के सी दुबे , श्री संतोष मोहंती और के आतिथ्य में श्री वाजपेयी को सम्मान-पत्र, शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पंडित पर  स्व. श्रीधर जोशी की पत्नी श्रीमती ललिता जोशी, विचार प्रवाह साहित्य मंच, इंदौर और श्रीधर जोशी स्मृति समिति, महू के पदाधिकारी और अनेक कवि, साहित्यकार मौजूद थे।


विचार प्रवाह साहित्य मंच की ओर से अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दुबे, उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, महासचिव श्री देवेन्द्र सिंह सिसौदिया ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव डाॅ. दीपा व्यास ने सम्मान पत्र का वाचन किया। समारोह का संचालन वरिष्ठ कवि नरेंद्र मांडलिक ने किया।


समारोह में स्व जोशी को सकारात्मक सोच वाले सहज-सरल कवि और साहित्यकार के रूप में याद किया गया। 
, श्रीमती कुमुद दुबे, श्री मनोहर दुबे, श्रीमती अर्चना मंडलोई, डॉ दीपा व्यास  ने इस अवसर पर पंडित श्रीधर जोशी  की लिखी कविताओं का पाठ भी किया।


अतिथि - अध्यक्ष श्री प्रदीप नवीन
मुख्य अतिथि - श्री कैलाश चंद्र जी दुबे
विशेष अतिथि - श्री संतोष मोहंती
संचालन - श्री नरेन्द्र मांडलिक
स्वागत भाषण - सुषमा दुबे ,अध्यक्ष विचार प्रवाह
आभार - धीरेन्द्र जोशी
अतिथि परिचय - मुकेश तिवारी
सम्मान पत्र वाचन - दीपा व्यास



इस महनीय एवं सराहनीय आयोजन के लिए संस्कृति संवाद परिवार एवं संवाद शोध, संस्थान, गोंदिया, उज्जैन की ओर से सम्मानित अतिथि एवं आयोजक मंडल को बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं |