कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी, पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक


कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी, पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक



Lockdown Extension Meeting:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम मोदी देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक सभी मुख्यमंत्रियों ने एक सुर से लॉकडाउन बढ़ाने की बात की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि लॉकडाउन में ढील दी जाती है तो भी रेल, सड़क और हवाई यात्रा को ना खोला जाए |



पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कर रहे हैं बात


नई दिल्ली: कोरोना से देश को बचाने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी हो रही है लेकिन देश में हर दिन सैंकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील की जा रही है. इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर बात कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग की है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी से लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की अपील की है. यही नहीं सीएम केजरीवाल ने देशभर में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने एक और सुझाव दिया और वो ये कि अगर लॉकडाउन खोला भी जाए तो ट्रॉस्पोर्ट ना खोला जाए, यानी एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों का आना जाना पूरी तरह रोका जाए. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के बावजूद रेल, सड़क और हवाई यात्रा को ना खोला जाए. गौरतलब है कि ओडिशा और पंजाब पहले ही अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं |


पीएम मोदी ने हर राज्य के मुख्यमंत्री से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर बातचीत में कहा कि वो हर राज्य के मुख्यमंत्री के लिए 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध हैं. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के साथ साझी रणनीति ही कोरोना को देश में कोरोना को रोकने में मददगार होगी. माना जा रहा है कि सरकार आज या कल में ही ये फैसला कर लेगी कि लॉकडाउन की अवधि को कितना बढ़ाया जाए कितना नहीं.